सागर विनोद जैन
सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव के रास्ते में हनुमान मंदिर के पास एक युवक का शव जब लोंगों ने देखा जिसका चेहरा पत्थर से कुचला हुआ लग रहा था पास में ही एक खून लगा पत्थर पडा हुआ था। जिसकी सूचना ग्राम के कोटवार ने सुरखी थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद विनायक करकरे को दी सूचना पाकर थाना प्रभारी तुरंत अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि एक नवयुवक जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 साल रही होगी जिसका रंग गेंहुआ लंबाई 5 से साढ़े 5 फिट होगी चेहरा गोल एवं भरा हुआ था जो हाथ में धागे मे रुद्राक्ष और गले में सुनहला धागा पहने हुये था आसपास मृतक के संबध में पुलिस ने जानकारी जुटाई लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाने से पुलिस ने पहले मर्ग क्रमांक 45/24 कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध 271 धारा 302 हत्या का मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें