चितौरा में लगा नेशनल हास्पिटल का शिविर : निःशुल्क किया उपचार

सागर विनोद जैन 
सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र और नरयावली विधानसभा क्षेत्र के चितौरा में रविवार को नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नेशनल हास्पिटल के द्वारा किया गया l जिसमें सभी तरह के रोगी की निःशुल्क जांच की गई और दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई l स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त पूर्व संयुक्त संचालक डाक्टर वीरेन्द्र यादव जो नेशनल हास्पिटल के संचालक है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर तीन साल से विभिन्न क्षेत्रों जैसे सुरखी जेसीनगर राहतगढ़ सीहोरा रहली बांदरी नरयावली खुरई बीना शाहगढ बिलहरा में शिविर लगाकर लोगो का निःशुल्क उपचार कर चुके हैं और आगे भी यह शिविर लगाते रहेंगे साथ ही डाक्टर वीरेन्द्र यादव और अनिल पांडे यह भी बताया कि चितौरा में स्थित ज्वाला मांई मंदिर में मोदी जी के संकल्प 400 पार के पूर्ण होने की कामना लेकर ज्योति जलाई है इस स्वास्थ्य शिविर में डाक्टर वीरेन्द्र यादव ह्रदय रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन MD ,स्त्री रोग विशेषज्ञ राखी त्रिपाठी आयुष जैन अस्थि रोग विशेषज्ञ के साथ चितौरा ग्राम पंचायत की सरपंच पति संदीप आठया जनक सिंह लोधी दशरथ सिंह लोधी डेलन सिंह लोधी भगवान दास लोधी सहित अनेकों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे मौजूद रहे और लगभग 40 मरीजों को निःशुल्क उपचार मिला

टिप्पणियाँ