बीना में आगजनी की घटना से चार परिवारों की गृहस्थी खाक, स्थानीय विधायक ने किया घटनास्थल का दौरा


बीना: कल 29 मार्च 2024 को दिन के 1:00 बजे के लगभग ग्राम गिरवल में अति गर्मी के कारण खाना बनाते समय आगजनी की घटना हुई जिसमें चार परिवारों का  गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया एक गाय का बछड़ा जलकर मर गया घटना की जानकारी लगते ही बीना विधानसभा की विधायक एडवोकेट निर्मला सप्रे  ने आल्हा अधिकारियों को फोन कर घटना से अवगत कराया और आज दिनांक 30 /5/24 को घटना स्थल पर पहुंचकर परिवार के सभी लोगों को संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया प्रशासन को घटनास्थल से जानकारी देते हुए कहा पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक मुआवजा राशि दिलाई जाए ताकि पीड़ित परिवार की क्षतिपूर्ति हो सके इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच हरगोविंद कुर्मी पंचायत सचिव हल्का पटवारी अजबीर सिंह ठाकुर सोवरन यादव सतीश पटेल भाई मुन्ना पटेल रूप सिंह पटेल राहुल पटेल राजेंद्र पटेल आदि ग्राम के लोग घटनास्थल मौजूद रहे

टिप्पणियाँ