सागर के करैया निवासी वायुसेना के जवान शुभम राजौरिया, रेल दुर्घटना में हुए शहीद, गृह ग्राम में दी गई सलामी
सागर विनोद जैन
सागर जिले के सुरखी नगर परिषद के करैया गांव निवासी भारतीय वायुसेना के जवान 27 बर्षीय शुभम राजौरिया पिता शिवदास राजौरिया की तैनाती इन असम में थी जो अवकाश पर अपने घर आये थे शुक्रवार शाम ड्यूटी पर जाने अपने घर से निकले थे और बीना जंक्शन से ट्रेन पकडना थी लेकिन नरयावली के पास पटरियों पर शव पडा मिला जिससे संभावना जताई जा रही है कि शायद ट्रेन से गिरने से मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस ने शुभम के परिजनों और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों को दी सूचना पाकर वायुसेना के अधिकारी राजकीय सम्मान के साथ शव लेकर शहीद जवान के घर पहुंचे जहां पहले से ही भारी संख्या में लोग मौजूद थे और माहौल बेहद गमगीन था शहीद की अंत्येष्टि के दौरान तिंरगा में लिपटे शहीद को वायुसेना के अधिकारियों और जवानों ने गार्ड आफ आनर के साथ सलामी दी शहीद शुभम राजौरिया के एक भाई एक एक बहन थी जिसमें शुभम सबसे बडे थे और शुभम की वायुसेना में सन 2015 में नियुक्ति हुई थी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें